कोडरमा बाजार. जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गये. पहला हादसा महथाडीह के पास हुआ. यहां बाइक की चपेट में आने से 40 वर्षीय बचिया देवी (पति गणेश रामा) घायल हाे गयी. जानकारी के अनुसार बचिया देवी अपने घर के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार ने धक्का मार दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना सीएम हाई स्कूल के समीप हुई़ यहां ट्रक के धक्के से बाइक सवार धरवरियावर निवासी 40 वर्षीय शंकर राणा घायल हो गये. तीसरी घटना कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित कोठियारावर के लक्ष्य स्कूल के समीप हुई़ यहां ट्रक (जेएच-12एफ-5928) ने एक वृद्ध महिला को अपनी चपेट में ले लिया़ जिससे वृद्धा घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है