बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है. ये पहले भी जेल जा चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:41 PM

कोडरमा. तिलैया पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है़ इनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है़ गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम कुमार 20 वर्ष पिता चंदु रविदास निवासी शितलपुर थाना फतेहपुर गया, चंदन कुमार उर्फ भीम 21 वर्ष पिता अनिल पासवान निवासी मता सोतो का खुंदर थाना फतेहपुर गया व रॉकी राम 20 वर्ष पिता मोहन राम निवासी हिलसा कछिआंवा थाना नगर नउसा नालंदा बिहार शामिल हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है. ये पहले भी जेल जा चुके हैं. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने सोमवार दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह कोडरमा एवं तिलैया क्षेत्र में भ्रमणशील है़ सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया़ टीम ने छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को एक बाइक (जेएच-12एल-3364) के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास मिली बाइक के चोरी होने को लेकर तिलैया थाना कांड संख्या 321/24 दर्ज है़ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. इनका आपराधिक इतिहास रहा है़ चंदन कुमार उर्फ भीम के विरुद्ध टनकुप्पा थाना कांड संख्या 141/24 व अन्य दर्ज है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version