कोडरमा : कोरोना के नियमों का उल्लंघन के मामले में तीन विद्यालयों को किया गया सील

जिले में करीब तीन माह बाद कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन नियमों के पालन को लेकर सख्त हो गया है. उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर एसडीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार को कई निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खुलासे हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2021 2:07 PM

जिले में करीब तीन माह बाद कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन नियमों के पालन को लेकर सख्त हो गया है. उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर एसडीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार को कई निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खुलासे हुए.

एसडीओ के औचक निरीक्षण में कुछ प्राइवेट स्कूल आपदा एवं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते पकड़े गये. विद्यालय संचालक नियमों को ताक पर रख कक्षा एलकेजी, यूकेजी से लेकर कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं को भी स्कूल में बुला कर विद्यालय संचालित करते मिले. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने डीसी के निर्देश पर नियमों का उल्लंघन कर विद्यालय संचालित करने के आरोप में तीन निजी स्कूलों को तत्काल सील करने का निर्देश दिया है.

बताया जाता है कि एसडीओ ने कोडरमा प्रखंड के लरियाडीह स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, सलयडीह इंदरवा के जेपीएस स्कूल व बरसोतियाबर के नूतन स्कूल को 24 घंटे के अंदर सील करने का निर्देश दिया है.

एसडीओ ने जिले के सभी निजी विद्यालयों के संचालकों से कोरोना गाइडलाइन के तहत ही स्कूलों का संचालन करने, कक्षा छह से ऊपर के बच्चों को ही विद्यालय बुलाने, विद्यालय में पठन-पाठन के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क का उपयोग करने की अपील की है. एसडीओ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करें.

Next Article

Exit mobile version