कोडरमा. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में नयी उपलब्धि मिली है़ डीसी मेघा भारद्वाज की पहल पर जिले के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए संचालित संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को मिले मार्गदर्शन से तीन विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल की है़ एसएस प्लस टू हाई स्कूल बासोडीह के छात्र आदित्य प्रकाश ने 99.15 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है, जबकि प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल देवीपुर के अंकित कुमार को 81.65 पर्सेंटाइल और रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा के छात्र बिट्टू कुमार को 73.92 पर्सेंटाइल हासिल हुआ है़ इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए डीसी मेघा भारद्वाज ने छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हमारे जिले के लिए गर्व का क्षण है़ इन तीन विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि संसाधनों की सीमाओं के बावजूद यदि उचित मार्गदर्शन और समर्थन मिले तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं. यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि संपूर्ण शिक्षा कवच अभियान के तहत शिक्षकों और जिला प्रशासन द्वारा किये गये सतत प्रयासों की भी पुष्टि करता है़ हम आगे भी इसी तरह छात्रों के समग्र सहयोग के लिए प्रयासरत रहेंगे़ यह उपलब्धि यह भी दर्शाती है कि मेहनत, सही दिशा और संसाधनों के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है़ ज्ञात हो कि संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों के बच्चों को डिजिटल माध्यम से अध्ययन करने की सुविधा दी गई़ गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषयों में विशेष ध्यान दिया गया, ताकि छात्रों को परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सहायता मिले़ यह कार्यक्रम उनकी जरूरतों के अनुसार अनुकूलित किया गया और लगातार उनकी प्रगति पर नजर रखी गयी. साथ ही, विद्यार्थियों को 24×7 शिक्षक की ऑनलाइन उपलब्धता प्रदान की गई, जिससे वे किसी भी समय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें और अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है