Loading election data...

वाहन की चपेट में आने से कोडरमा में तीन शिक्षिकाएं घायल, जानें कैसे हुआ ये हादसा

तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत होप हॉस्पिटल के समीप शनिवार को वाहन की चपेट में आ जाने से तीन शिक्षिकाएं घायल हो गयी. घायलों में 35 वर्षीया अतीत सोरेन, 55 वर्षीया रेणु देवी व 38 वर्षीया मंजू देवी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2022 1:42 PM

तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत होप हॉस्पिटल के समीप शनिवार को वाहन की चपेट में आ जाने से तीन शिक्षिकाएं घायल हो गयी. घायलों में 35 वर्षीया अतीत सोरेन, 55 वर्षीया रेणु देवी व 38 वर्षीया मंजू देवी शामिल हैं. तीनों झुमरीतिलैया की रहने वाली हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ जानकारी के मुताबिक, उक्त तीनों शिक्षिकाएं उरवां स्थित उत्क्रमित मवि से मैट्रिक परीक्षा की ड्यूटी कर टेंपो से घर लौट रही थी. होप हॉस्पिटल के समीप एक वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी.

बाइक सवार युवक घायल :

डोमचांच थाना क्षेत्र के बगड़ो में बाइक से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल युवक की पहचान नयीटांड़ जयनगर निवासी 18 वर्षीय रवि कुमार (पिता महेंद्र घटवार) के रूप में हुई़ बताया जाता है कि उक्त युवक बाइक जयनगर होते हुए डोमचांच जा रहा था़ बगड़ो में उसकी बाइक अनियंत्रित हाे गयी, जिससे वह बाइक से गिर गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल भेजा गया़

बाइक से गिर कर युवक घायल, रिम्स रेफर :

डोमचांच थाना क्षेत्र के काराकुट में शुक्रवार देर रात्रि बाइक से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल की पहचान गोलवाढाब निवासी 40 वर्षीय नारायण दास (पिता बंधन दास) के रूप में हुई है़ उक्त युवक बाइक से नीरू पहाड़ी से अपने घर जा रहा था़ काराकुट में बाइक पलट गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़

Next Article

Exit mobile version