16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में पशु लोड तीन ट्रक जब्त, 14 गिरफ्तार

कोडरमा में पशु लोड तीन ट्रक जब्त, 14 गिरफ्तार

कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस को पशु तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित मेघातरी चेकपोस्ट के समीप से पशु लोड तीन ट्रकों को जब्त किया है़ जब्त ट्रक (जेएच12जे-2161, डब्ल्यूबी11सी-0225, जेएच09एके-6907) पर करीब 100 पशु लदे थे़ जब्त पशुओं में 20 गाय, 16 बछड़े, 50 भैंसा (पाड़ा), 10 भैंस और चार भैंस का बछड़ा शामिल है़ं पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है़ जानकारी के मुताबिक, एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली कि कोडरमा के रास्ते अवैध रूप से ट्रक के जरिये पशुओं को ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार को दिशा-निर्देश दिया़ इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेघातरी के समीप पशु लदे तीन ट्रकों को जब्त किया़ साथ ही पशु तस्करी के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार आरोपियों में ब्रह्स्थान थाना चंडी जिला नालंदा बिहार निवासी अनिल कुमार (पिता स्व रामाश्रय यादव), दानापुर पटना निवासी गुड्डू कुमार (पिता रामभवन राय), थाना मनेर पटना निवासी वीरू कुमार व विकास कुमार (पिता कृष्ण राम), तेजपुरा जिला अरवल बिहार निवासी मणिभूषण कुमार (पिता कमलेश सिंह), तारमटिया जिला भोजपुर बिहार निवासी विकास कुमार, मनेर जिला पटना निवासी रंजीत राम (पिता स्व पुनीत राम), ब्रह्मस्थान चंडी जिला नालंदा निवासी श्याम कुमार, थाना हिलसा जिला नालंदा निवासी लाला गोप (पिता स्व दुखित गोप), नूरसराय जिला नालंदा बिरमनी यादव (पिता नवल यादव), न्यू कॉलोनी कोडरमा निवासी शैलेंद्र यादव (पिता स्व बृजनंदन यादव), अकबरपुर जिला नवादा निवासी विजय राम (पिता स्व़ मदन राम), बेलाटांड़ कला मंदिर झुमरीतिलैया निवासी सन्नी कुमार यादव (पिता सुरेश यादव) और अकबरपुर जिला नवादा निवासी सोनू राज (पिता मनोज राजवंशी) शामिल हैं. मामले को लेकर कोडरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें