तंबाकू की आदत जन स्वास्थ्य के लिए बड़ी समस्या : डीइओ

जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने को लेकर बुधवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया़ मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने कहा कि तंबाकू के सेवन की आदत जन स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी समस्या है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:09 PM

कोडरमा बाजार. जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने को लेकर बुधवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया़ मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने कहा कि तंबाकू के सेवन की आदत जन स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी समस्या है. ऐसे में हम सबों की जिम्मेवारी है कि अपने आनेवाले भविष्य की चिंता करते हुए युवाओं को तंबाकू की लत से दूर रखें. उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मार्गदर्शन में सोशियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डवलपमेंट सोसायटी (सीड्स ) द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थान को तंबाकू मुक्त घोषित कराया जायेगा़ इसको लेकर सीड्स द्वारा जिले में अभियान चलाया जायेगा़ सीड्स के कार्यक्रम समन्वयक रिम्पल झा ने कहा कि तंबाकू का उपयोग पूरी दुनियां के लिए चिंता का विषय बना हुआ है़ एक सर्वे के अनुसार भारत में 13 -15 वर्ष आयु वाले 8.5 प्रतिशत छात्र किसी न किसी प्रकार के तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं. वहीं झारखंड में 5.1 प्रतिशत है, जो गंभीर चिंता का विषय है़ इस अवसर पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी, विक्रम परमार, प्रखंडों के बीइइओ, चयनित स्कूलों के प्राचार्य/प्रतिनिधि, भोला पांडेय आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version