Loading election data...

तंबाकू का सेवन गंभीर बीमारियों को न्योता देना: डॉ सोमेश

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:51 PM

कोडरमा बाजार. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पुलिस केंद्र में शिविर लगाया गया, जहां पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षक दंत चिकित्सक डॉ सोमेश ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाली विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी. बताया कि तंबाकू या इससे बने अन्य उत्पादों का सेवन करना सेहत के लिए काफी हानिकारक है. इसके सेवन से कैंसर, दिल की बीमारी, मोतियाबिंद, ओरल कैंसर जैसी घातक बीमारियां होने का खतरा रहता है़ कार्यक्रम के जिला परामर्शी दीपेश कुमार ने तंबाकू नियंत्रण अंतर्गत कोटपा एक्ट 2003 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. कहा कि आज के समय में लोग स्वयं को आधुनिक दिखाने के चक्कर में तंबाकू या इससे बने अन्य उत्पादों का सेवन कर रहे हैं. इसका व्यापक असर युवाओं पर पड़ रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है़ मौके पर अर्जुन राम तुरी, रामकुमार राम, प्रधान मरांडी, इस्लाम अंसारी, रामजीत मुंडा, अमित कुमार ,हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version