चंदवारा के मदनगुंडी में टोल प्लाजा शुरू

बरही से कोडरमा तक बने करीब 27.5 किलोमीटर फोरलेन सड़क के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने सोमवार को टोल प्लाजा की शुरुआत कर दी़

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:23 PM

चंदवारा (कोडरमा). बरही से कोडरमा तक बने करीब 27.5 किलोमीटर फोरलेन सड़क के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने सोमवार को टोल प्लाजा की शुरुआत कर दी़ टोल प्लाजा की शुरुआत होने के साथ ही सभी प्रकार के वाहनों से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गयी है़ चंदवारा के मदनगुंडी में टोल टैक्स की वसूली की शुरुआत होने के बाद पहले दिन अलग-अलग तस्वीरें दिखीं. एक तरफ जहां अचानक सुबह में टोल प्लाजा की शुरुआत कर वाहनों से टैक्स की वसूली शुरू की गयी, तो अधिकतर लोग हैरान दिखे. वहीं कुछ स्थानीय वाहनों से भी टैक्स वसूलने को लेकर दिन भर नोक-झोंक होती रही़ हालांकि, पहले दिन समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया़ पहले दिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा़ जानकारी के अनुसार बरही से कोडरमा के जेजे कॉलेज तक एनएचएआई ने फोरलेन सड़क का निर्माण के बाद टोल प्लाजा की शुरुआत कर वाहनों से टैक्स की वसूली शुरू कर दी है़ मदनगुंडी में पहले से बनाये गये आधारभूत संरचना के पास कर्मियों की तैनाती कर टैक्स की वसूली शुरू की गयी. वाहनों से टैक्स की वसूली को लेकर यहां 14 लेन बनाये गये हैं. कोडरमा से हजारीबाग की तरफ जाने के लिए सात व हजारीबाग से कोडरमा के तरफ आने के लिए सात लेन से वाहनों से टैक्स की वसूली हो रही है़ यहां फास्ट टैग से वाहनों से टैक्स की वसूली की सुविधा बहाल है़

कोडरमा से रांची के बीच तीन जगह देना होगा टोल

चंदवारा के मदनगुंडी में टोल प्लाजा की शुरुआत के बाद यह साफ हो गया है कि लोगों को अब राजधानी रांची जाने के लिए तीन जगह टोल टैक्स देना होगा़ अगर किसी व्यक्ति को वाहन से कोडरमा होते हुए रांची जाना है तो पहला टोल चंदवारा के मदनगुंडी के पास लगेगा, जबकि दूसरा टोल हजारीबाग के नगवां के पास व तीसरा रामगढ़ के पास देना होगा़ तीन जगहों पर टोल देने से लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा़

स्थानीय वाहनों पर छूट को लेकर संशय

टोल प्लाजा शुरू होने के बाद कोडरमा व आसपास के इलाकों के स्थानीय वाहनों को टैक्स वसूली से पूरी तरह छूट मिलेगी इसको लेकर संशय बरकरार है़ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहले से स्थानीय वाहनों को टोल वसूली से बाहर रखने की मांंग की है, पर पहले ही दिन इसको लेकर टोल प्लाजा पर नोंक झोंक की स्थिति रही़ वैसे एनएचएआइ की गाइडलाइन के अनुसार जिस जगह पर टोल संचालित हो रहा है उसके बीस किलोमीटर की परिधि में रहनेवाले लोगों को वाहन पास कराने के लिए निश्चित राशि देने के बाद छूट मिलनी है़ एनएचएआई सूत्रों के अनुसार निजी हल्के वाहन के लिए 340 रुपये अदा करने पर एक माह के लिए पास निर्गत किया जायेगा़

किस वाहन के लिए कितना देना होगा टैक्स

एनएचएआइ के तय गाइडलाइन के अनुसार अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग टैक्स निर्धारित किया गया है़ इसके तहत कार, जीप, वैन व अन्य लाइट मोटर व्हीकल सिंगल जर्नी के लिए 45 रुपये तो एक दिन के अंदर वापसी पर 70 रुपये देने होंगे. वहीं लाइट कॉमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल व मिनी बस के लिए सिंगल जर्नी पर 75 रुपये, एक दिन के अंदर वापसी पर 110 रुपये, बस और ट्रक टू एक्सल का सिंगल जर्नी के लिए 155 तो एक दिन के अंदर वापसी पर 230 रुपये, थ्री एक्सल कॉमर्शियल व्हीकल का सिंगल जर्नी पर 165 तो एक दिन के अंदर वापसी पर 250 रुपये, एचसीएम, ईएमई व एमएवी के लिए सिंगल जर्नी पर 240 रुपये तो एक दिन के अंदर वापसी पर 360 रुपये, ओवरसाइज व्हीकल के सिंगल जर्नी पर 290 रुपये तो एक दिन के अंदर वापसी पर 440 रुपये टैक्स देने होंगे़ टोल वसूली कार्य में लगी कंपनी के मैनेजर मसुवर आलम ने बताया कि वाहनों के लिए तय टैक्स देने पर मंथली पास की भी सुविधा रहेगी़

निर्माण पूरा होने से पहले टोल वसूली पर उठे सवाल

इधर, बरही से कोडरमा तक फोरलेन सड़क निर्माण पूरी तरह पूर्ण नहीं होने से पहले टोल टैक्स की वसूली शुरू किए जाने पर लोगों ने सवाल उठाया है़ लोगों का कहना है कि झुमरीतिलैया में विभिन्न जगहों पर अब तक सर्विस लेन क कार्य पूरी तरह नहीं हो पाया है़ यही नहीं कुछ जगहों पर फोरलेन में भी अवरोध है़ ऐसे में निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले टैक्स की वसूली शुरू करना सही नहीं है़

स्थानीय को छूट व रोजगार के मुद्दे पर की वार्ता

चंदवारा. भाजपा चंदवारा का एक शिष्टमंडल हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर सोमवार को मदनगुण्डी टोल प्लाजा के प्रतिनिधि से वार्ता करने पहुंचा़ इस दौरान स्थानीय वाहनों को टोल से मुक्त करने व स्थानीय युवाओं को रोजगार देने को लेकर वार्ता हुई. इस दौरान सभी ने कहा कि गांव में रहने वाले ग्रामीणों को प्रति दिन बाजार में खरीदारी करने तथा इर्द-गिर्द स्थित स्कूलों में अपने बच्चों को छोड़ने व लेने जाना पड़ता है़ स्थानीय लोगों से भी टोल की वसूली होने से परेशानी होगी़ इनका कहना था कि टोल शर्तों में प्रावधान रहता है कि स्थानीय लोगों से टोल टैक्स की वसूली नहीं की जायेगी, पर स्थानीय को छूट ओर रोजगार नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष है़ इस अवसर पर मुखिया रामदेव यादव, भाजपा नेता प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, गौरी शंकर वर्णवाल समेत अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version