यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीटीओ विजय कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, मोटर वाहन निरीक्षक कुमार सानू यादव व सड़क सुरक्षा मैनेजर हिमांशु कुमार सिंह ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:08 PM

कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीटीओ विजय कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, मोटर वाहन निरीक्षक कुमार सानू यादव व सड़क सुरक्षा मैनेजर हिमांशु कुमार सिंह ने किया. इस दौरान कुंदन राज ने विद्यालय परिवार को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी. साथ ही यातायात के नियमों की अनदेखा से होनेवाली परेशानी को लघु नाटिका के माध्यम से दिखाया गया. इस अवसर पर इशू,अनन्या प्रिया व समृद्धि वर्मा ने प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर यातायात और सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछा. अतिथियों ने प्रश्नोत्तरी व लघुनाटिका में हिस्सा लेनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सुगम यातायात और दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक है. बनाने के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह ने किया.

नेहरू युवा केंद्र ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

कोडरमा़ नेहरू युवा केंद्र द्वारा शारदा केमिस्ट्री क्लासेस झुमरीतिलैया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि तिलैया थाना के सब इंस्पेक्टर क्लीमेंट लिंडा, विशिष्ट अतिथि शिक्षक विजय यादव व विकास कुमार शामिल हुए. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आये दिन दुर्घटना होती रहती है, इससे बचाव के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करें. लाइसेंस लेकर चलें. कहीं हादसा होने पर एंबुलेंस को सूचना दें. वहीं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सन्नी राणा ने केंद्र से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए केंद्र से जुड़ने की बात कही. इसके उपरांत रैली निकाली गयी जिसे मुख्य अतिथि ने रवाना किया. रैली में रिंकी, अनुराधा, चंचला, कोमल, गुडू, मनीष, प्रेम, आशीष आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version