Loading election data...

बालू के अवैध उठाव पर भिड़े ट्रैक्टर चालक व ग्रामीण

जयनगर प्रखंड के बराकर नदी तमाय बालू घाट की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:14 PM

जयनगर. बराकर नदी तमाय बालू घाट पर तमाय के ग्रामीणों और करगईयो के ट्रैक्टर चालकों के बीच झड़प हो गयी़ बताया जाता है कि घाट पर करगईयो निवासी गंगाधर पंडित द्वारा जेसीबी से बालू उठाव किया जा रहा था़ ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया़ इसी दौरान 35-40 की संख्या में जुटे ट्रैक्टर चालकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया़ मारपीट में गजाधर पंडित, दिवाकर यादव, राहुल यादव, सुरेंद्र पंडित, संतोष यादव, सुनील पंडित सहित कई ट्रैक्टर चालक शामिल हैं. इस संबंध में पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने बताया कि इस घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव कर परिवहन हो रहा है़ जिसकी सूचना कई बार जिला व अंचल प्रशासन के साथ पुलिस को दी गयी, लेकिन आज तक कारगर कार्रवाई नहीं हुई. बालू ढुलाई में लगे ट्रैक्टर चालकों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि ग्रामीणों के साथ मारपीट पर उतारू हो गये हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि अंचलधिकारी से मिल कर बालू के अवैध कारोबार को रोकने के लिए सघन कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version