घाटी में ट्रेलर पलटा, 16 किलोमीटर तक जाम लगा
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमसोती नाला के समीप शनिवार को लोहा लदा ट्रेलर पलट गया़ हादसे में ट्रेलर चालक बाल-बाल बच गये. हालांकि, सड़क पर टेलर के पलट जाने से कोडरमा घाटी में जाम लग गया़
कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमसोती नाला के समीप शनिवार को लोहा लदा ट्रेलर पलट गया़ हादसे में ट्रेलर चालक बाल-बाल बच गये. हालांकि, सड़क पर टेलर के पलट जाने से कोडरमा घाटी में जाम लग गया़ दुर्घटना शनिवार शाम चार बजे का बतायी जाती है़ इसके बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन ठप हो गया़ समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटा था. जाम को हटाने के लिए थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल बल के साथ लगे हुए है़ं जाम कोडरमा बाजार से लेकर दिबौर तक करीब 16 किलोमीटर से अधिक दूरी तक लगा हुआ था़ जाम की वजह से रांची से पटना व पटना से रांची आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा़ जाम लगने से सवारी गाड़ियों के यात्रियों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है