वन्य प्राणी प्रक्षेत्र में फ्लाई ऐश गिराने के आरोप में ट्रेलर जब्त
वन्य प्राणी प्रक्षेत्र अंतर्गत जमसोती नाला स्थित जंगल में फ्लाई ऐश गिराने के आरोप में वन विभाग की टीम ने फ्लाई ऐश लदे ट्रेलर (बीआर 01 जीजे-2161) को जब्त किया है़.
कोडरमा बाजार. वन्य प्राणी प्रक्षेत्र अंतर्गत जमसोती नाला स्थित जंगल में फ्लाई ऐश गिराने के आरोप में वन विभाग की टीम ने फ्लाई ऐश लदे ट्रेलर (बीआर 01 जीजे-2161) को जब्त किया है़. जानकारी के मुताबिक बांझेडीह पावर प्लांट से ट्रेलर फ्लाई ऐश लोड कर बिहार जा रहा था. इसी दौरान वन्य प्राणी प्रक्षेत्र के जंगली क्षेत्र में ट्रेलर से फ्लाई ऐश को आंशिक रूप से खाली किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फ्लाई ऐश लदे उक्त वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान वाहन चालक फरार होने में सफल रहा. घटना को लेकर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. मौके पर प्रभारी वनपाल उस्मान अंसारी, वनरक्षी कुंदन कुमार, सिकंदर यादव, दुर्गा प्रसाद महतो, गोपाल यादव, शंकर महतो आदि मौजूद थे.
जिले में धड़ल्ले से हो रही है फ्लाई ऐश की ढुलाई
हाल के दिनों में बांझेडीह पावर प्लांट से फ्लाई ऐश लोड कर झुमरीतिलैया कोडरमा होते हुए बिहार भेजा जा रहा है. फ्लाई ऐश परिवहन के लिए बड़े ट्रकों व हाइवा का इस्तेमाल किया जा रहा है. नियमों को ताक पर रख कर धड़ल्ले से फ्लाई ऐश के परिवहन होने से सड़क पर फ्लाई ऐश जगह जगह पर गिरते जाते हैं, जिससे एक ओर प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होते जा रही है, तो दूसरी ओर आमजनजीवन, पेड़ पौधे और वन्य प्राणियों की सेहत पर भी इसका दुष्परिणाम पड़ रहा है. वन्य प्राणी प्रक्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू कुमार ने बताया कि बांझेडीह से फ्लाई ऐश लोड कर बिहार जाने वाले वाहनों द्वारा जंगली क्षेत्रों में आये दिन आंशिक रूप से फ्लाई ऐश को खाली कर दिया जाता है, जिससे पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं. फ्लाई ऐश उड़कर तथा जलस्रोतों में घुल कर पूरे जंगल में फैल जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप वन्यप्राणियों को भी काफी क्षति हो रहा है, उनके जीवन में प्रतिकूल असर पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है