17कोडपी9 मौके पर प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार व अन्य़ 17कोडपी10 प्रशिक्षण में शामिल सेविकाएं प्रतिनिधि जयनगर. पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ़ सांस्कृतिक भवन में आयोजित प्रशिक्षण की शुरुआत बीडीओ सह सीडीपीओ गौतम कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ ने किया. बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, इसका उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है़ यह कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करता है. आइसीडीएस के तहत बच्चों को बौद्धिक विकास के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है. प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को केंद्र में लागू करें, कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ बच्चे, उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा में सुधार व समाज में बदलाव है़ बच्चों को स्वस्थ व पोषित बनाना है, ताकि वे बेहतर ढंग से सीख सकें उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पोषक आहार दिया जाता है़ खेल-कूद व शिक्षण गतिविधियां करवाई जाती हैं. बच्चों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने व उनके पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. माता-पिता को बच्चों के पोषण व शिक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है