ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, बिजली आपूर्ति ठप

प्रखंड के करचैता में सोमवार की सुबह अचानक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:35 PM

सतगावां. प्रखंड के करचैता में सोमवार की सुबह अचानक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के करचैता सहित महथाडीह, तिलहठिया सहित अन्य गांव के ट्रांसफॉर्मर में आग लगी गयी और बारिश के बीच ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जलने लगा़ ट्रांसफार्मर जल जाने से 30 से 35 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. नवलेश कुमार ने बताया कि बिजली नहीं रहने से परेशानी होगी. किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए भी दिक्कत होगी़ एक ही ट्रांसफॉर्मर में ज्यादा लोड होने के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है. इससे पहले भी छह माह पहले भी ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी. कई बार कनीय अभियंता और एसडीओ को इसकी सूचना दी गयी है, पर समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया है़ ग्रामीणों ने 200-200 केवीए का दो ट्रांसफर लगाने की मांग की है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version