कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसा, टेलर ने बाइक को लिया चपेट में, 2 बच्चों की मौत
थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित उरवां चौक के पास 26 जनवरी की शाम करीब छह बजे सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये.
थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित उरवां चौक के पास 26 जनवरी की शाम करीब छह बजे सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान सात वर्षीय उमंग कुमार व चार वर्षीय उज्ज्वल कुमार (पिता उमेश पासवान, निवासी तिलरा थाना मयूरहंड जिला चतरा) के रूप में हुई है,
जबकि घायलों में पिता 30 वर्षीय उमेश पासवान व मां 27 वर्षीया चंपा देवी शामिल हैं. देर शाम हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने रांची-पटना रोड जाम कर दिया. बुधवार रात करीब ढेढ़ बजे तक सड़क जाम रहा. पदाधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा कर जाम हटाया. जानकारी के अनुसार,
उमेश पासवान अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बाइक (जेएच02ई-3194) से मयूरहंड से ससुराल तिलैया बस्ती जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उरवां मोड़ के पास करीब एक वर्ष से पुल निर्माणाधीन है.
इस वजह से सड़क को दोनों ओर से किसी तरह चालू रखा गया है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन्हीं गड्ढों की वजह से पहले से ही सड़क पर टेलर (एनएल-01एए-2665) फंस गया था. चालक बिना पीछे देखे टेलर को बैक कर रहा था और इसी क्रम में बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही टायर के नीचे आ जाने से बाइक सवार दोनों बच्चों की मौत हो गयी.