22कोडपी17 पौधारोपण के प्रति जागरूक करते. 22कोडपी18 उद्घाटन करते सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर. प्रतिनिधि जयनगर. केटीपीएस परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने वर्मिकोमोस्ट इकाई का उदघाटन किया. कार्यक्रम के दौरान सीजीएम मनोज ठाकुर ने उचित अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व को समझाया. उन्होंने गीले और सूखे कचरे का संग्रह, भंडारण और अलगाव के बारे में बताया. इस दौरान सीजीए मनोज ठाकुर तथा अन्य अधिकारियों ने डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया तथा केटीपीएस कॉलोनी निवासियों को स्थायी अपशिष्ट प्रथाओं और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया. कार्यक्रम के दौरान रुद्र मंदिर परिसर में डीवीसी और सीआईएसएफ कर्मियों के बच्चों के बीच विश्व पृथ्वी दिवस एक पेड मां के नाम, एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर ने डोर टू डोर पहुंचकर डीवीसी तथा सीआईएसएफ कर्मियों के साथ साथ उनके परिवारों को एक घंटे के लिए डीवीसी कॉलोनी में सभी लाइट्स और प्रशंसकों को स्विच ऑफ करने की अपील की ताकि ऊर्जा संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा मिल सके. मौके पर मानस कुमार मंडल सीनियर जीएम, जैनेंद्र कुमार डीजीएम, अरुण दत्ता डीजीएम, आलोक कुमार डीजीएम, राजेश साहू डीजीएम, रितेश बनर्जी, अभिषेक साहू, कौशिक रॉय, आशीम अमिताभ परीडा, शौम्य शुभ्रा, सुधीर कुमार, नवीन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

