चलती ट्रेन में की चढ़ने की कोशिश, दोनों पैर कटा

राजेंद्र चौधरी दुगुल थाना कशमा औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 7:36 PM

झुमरीतिलैया : गया-धनबाद रेल खंड के पहाड़पुर स्टेशन पर शनिवार को वाराणसी आसनसोल सवारी गाड़ी में चढ़ने के क्रम में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया़ घायल की पहचान राजेंद्र चौधरी 50 वर्ष निवासी दुगुल थाना कशमा औरंगाबाद बिहार के रूप में हुृई है़ घायल को आरपीएफ जवानों ने मिशन सेवा के तहत तत्काल मदद पहुंचाते हुए फतेहपुर अस्पताल पहुंचाया़ बताया जाता है कि ट्रेन नंबर-13554 पहाङपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर दोपहर करीब 13:04 बजे आई और 13:08 बजे खुलकर गंतव्य स्टेशन के लिए प्रस्थान की़ इस दौरान एक व्यक्ति ने दौड़ते हुए ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की़ इस क्रम में वह गाड़ी से टकराकर प्लेटफार्म के नीचे गिर गया और जब गाड़ी प्लेटफॉर्म से पूरी तरह पास हो गई तब देखा गया की उक्त व्यक्ति का दोनों पैर ट्रेन से कट गया है़ घायल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे गया में भर्ती कराया गया है़

Next Article

Exit mobile version