12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 टन ढिबरा लदा ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

आरपीएफ कोडरमा ने गुरुवार को अवैध शराब की खेप के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया़ युवक की पहचान पत्थर हाट थाना धनरूआ पटना निवासी सन्नी कुमार (पिता मनोज प्रसाद) के रूप में हुई.

मरकच्चो़ नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चंचालिनी गेट के समीप से वन विभाग की टीम ने ढिबरा लदे एक ट्रक को जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक व मालिक गिरिडीह जिला के तीसरी थाना अंतर्गत घंघरीकुरा निवासी सुजय कुमार (पिता मोहन प्रसाद यादव) को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ट्रक का नंबर प्लेट बदल कर ट्रक का परिवहन कर रहा था. उक्त जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रक नंबर जेएच-02एके-3341 में अवैध रूप से ढिबरा लोड कर ले जाया जा रहा है. इसके बाद वन विभाग के गश्ती दल ने चंचालिनी गेट के पास से ढिबरा लदे ट्रक को जब्त किया़ रेंजर ने बताया कि उक्त ट्रक में लगभग 25 टन ढिबरा लोड है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दस लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दूसरा नंबर प्लेट लगाये हुए है़ ट्रक का असली नंबर प्लेट गाड़ी के अंदर रखा हुआ है जिसका नंबर जेएच-10एबी- 0381 है. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रक व गिरफ्तार चालक सह मालिक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. छापामारी अभियान में वनरक्षी राजेश शर्मा, पिंटू पंडित, सुनील कुमार दास, अभिमन्यु कुमार आदि शामिल थे़

आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ युवक को पकड़ा

झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने गुरुवार को अवैध शराब की खेप के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया़ युवक की पहचान पत्थर हाट थाना धनरूआ पटना निवासी सन्नी कुमार (पिता मनोज प्रसाद) के रूप में हुई. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मेरे नेतृत्व में एएसआई ओपी सिंह, आरक्षी अभय कुमार व रामभरोसी मिना कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर गश्त कर रहे थे़ इस दौरान न्यू फुट ओवरब्रिज के पास एक युवक को पिठ्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया़ संदेह होने जब बैग की जांच की गयी, तो उसमें आठ बोतल अंग्रेजी शराब मिली. जब्त शराब की कीमत 5580 रुपये है़ जब्त शराब व गिरफ्तार आरोपी को उत्पाद विभाग कोडरमा के हवाले कर दिया गया है.

बैट्री चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

कोडरमा. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया बस्ती में एक घर के बाहर खड़ी टोटो(ई-रिक्शा) की बैट्री चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार (गुमो) व बबलू कुमार (तिलैया बस्ती) के नाम शामिल हैं. उनके पास से चोरी हुई बैट्री बरामद की गयी है़ जानकारी के अनुसार तिलैया बस्ती में टोटो की बैट्री चोरी होने को लेकर 15 जनवरी को तिलैया थाना में मामला दर्ज हुआ था. छापेमारी में थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रघुनंदन सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें