मवेशी लदा ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार
डोर टू डोर कचरा संग्रह करने वाली एजेंसी केएमएसडब्ल्यूएम के चालक, हेल्पर, सुपरवाइजर आदि शनिवार को बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे़
जयनगर. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पशु तस्करी के विरुद्ध वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में कोडरमा मुख्य मार्ग पर कटहाडीह पुल के समीप जयनगर की ओर आ रहे एक ट्रक (जेएच-10बी-वाई-4315) को रोका गया. जांच के दौरान उसमें 15 मवेशी मिले. पुलिस ने मौके पर से रितुडीह सोनाटांड़ खटाल थाना माराफारी जिला बोकारो निवासी मोहन यादव (पिता वृजमोहन यादव) तथा सेक्टर नौ बड़ा खटाल थाना हरला जिला बोकारो निवासी रमेश यादव (पिता स्व़ भगवान यादव) व गौरख यादव (पिता स्व़ जगमोहन यादव) को गिरफ्तार किया़ इस संबंध में थाना कांड संख्या 224/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है