हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल, रिम्स रेफर

चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनगुंडी के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में करियावां निवासी शुभम कुमार और आशु कुमार के नाम शामिल है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:01 PM

कोडरमा बाजार. चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनगुंडी के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में करियावां निवासी शुभम कुमार और आशु कुमार के नाम शामिल है़ जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक पर सवार होकर झुमरीतिलैया से हजारीबाग की ओर जा रहे थे़ इसी दौरान मदनगुंडी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे दोनों युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया़

वाहन की चपेट में आने बाइक सवार घायल

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा- गिरिडीह मुख्यमार्ग स्थित नवादा चौक के समीप चारपहिया वाहन (जेएच11एपी- 8238) की चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल हो गया़ घायल व्यक्ति की पहचान फुलवरिया पंचायत के रामनगर निवासी शिवनारायण मेहता (56) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार चारपहिया वाहन ने पुरनाडीह की ओर से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार सवार घायल हो गया़ आसपास के लोगों ने उसे निजी क्लीनिक पुरनाडीह पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया़ वहीं हादसे के बाद चालक चारपहिया वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया़ मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version