13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया में वज्रपात से दो बच्चों की मौत

गाड़ी में वेल्डिंग का काम कर रहा था,

झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया बस्ती के पास स्थित गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को वज्रपात की घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय उमेश कुमार (पिता गाजी दास) व नौ वर्षीय आयुष कुमार (पिता राजो दास) के रूप में हुई है. दोनों आपस में चचेरा भाई थे.. जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर को बारिश के साथ वज्रपात की घटना घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के दौरान दोनों बच्चे पास के पेड़ के नीचे खड़ी बकरी लाने गये थे. बारिश के कारण दोनाें बच्चे पेड़ के नीचे ही रुक गये. इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे दोनों बच्चे और बकरी की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.

वेल्डिंग के दौरान लगा करंट, मिस्त्री की मौत

डोमचांच. हाई स्कूल के सामने संचालित बॉडी गैरेज में वेल्डिंग के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजकुमार राणा बिरजामु निवासी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुधवार को वह एक गाड़ी में वेल्डिंग का काम कर रहा था, इसी दौरान करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. उसे लेकर लोग सदर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जामुन के पेड़ से गिर कर घायल, रिम्स रेफर

कोडरमा बाजार . तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा में जामुन के पेड़ से गिर कर बाराटोला करमा निवासी 16 वर्षीय मो आमिर (पिता अब्दुल) गंभीर रूप से घायल हो गया़ बताया गया कि मो आमिर बुधवार को पेड़ पर चढ़ कर जामुन तोड़ रहा था़ इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और पेड़ से नीचे जा गिरा. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें