कोडरमा में ठनका गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत

कोडरमा में आसमानी बिजली गिरने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई है. झारखंड में इस साल आसमानी बिजली गिरने से कई बच्चों की मौत हुई है.

By Kunal Kishore | June 26, 2024 5:47 PM

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया बस्ती के पास स्थित गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को वज्रपात की घटना में दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय उमेश कुमार पिता गाजी दास व 9 वर्षीय आयुष कुमार पिता राजो दास के रूप में हुई है. दोनों आपस में चचेरा भाई हैं.

कैसे घटी घटना

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर अचानक हुई बारिश के साथ वज्रपात की घटना घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के दौरान दोनों बच्चे पास के पेड़ के नीचे खड़ी बकरी लाने गए थे. अचानक बारिश आने से दोनों बच्चे पेड़ के नीचे ही रुक गए. इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे दोनों बच्चे और बकरी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. स्थानीय लोग बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए घटनास्थल पर एकत्र हुए और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा की मांग की है.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

इस घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्चों को कोडरमा सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन गंभीर रूप से घायल होने की वजह से डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित किया. एक घर से दोनों बच्चों की हादसे में इस तरह से हुई मौत से परिजनों में शोक का माहौल है. इस घटना में एक बकरी की भी मौत की खबर है.

झारखंड में हर साल कई लोगों की मौत का कारण बनता है वज्रपात

आपको बता दें कि झारखंड में वज्रपात की घटना से हर साल मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है. बीते दिनों बोकारो में तीन युवकों की मौत हो गई थी. तीनों युवक दाह संस्कार से वापस लौट कर आ रहे थे. क्रिकेट खेलने के दौरान भी एक बच्चे की मौत बोकारो में हो गई थी. ऐसे कई मामले देखने को मिल रहे हैं जिसमें वज्रपात की घटना से लोगों की मौत हो रही है. वज्रपात से बचने का तरीका यह है कि जब भी भारी बारिश और आंधी तूफान आए तो किसी सुरक्षित स्थान में शरण ले लें. किसी मकान के नीचे शरण लेने से आप बच सकते हैं.

Also Read : Jharkhand Weather : बोकारो में आसमानी बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत, सात घायल, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ हादसा

Next Article

Exit mobile version