Loading election data...

मार खाने के डर से घर से निकले दो बच्चे बरामद

प्लेट फार्म नंबर 4 व 5 पर गुमशुम अवस्था में बैठा देखा़ गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:40 PM

झुमरीतिलैया : कोडरमा आरपीएफ ने शुक्रवार को दो नाबालिग बच्चों को बरामद किया़ बरामद बच्चों में 14 वर्षीय मयंक कुमार पिता मुरारी सिंह निवासी बड़ा चौक गिरिडीह व 13 वर्षीय रोशन कुमार पिता राजेश अग्रवाल निवासी जरीडीह ताराटांड़ गिरिडीह शामिल है़ं बताया जाता है कि दोनों बच्चे घरेलू कारण से पिता के हाथों से मार खाने के डर से घर से भाग कर कोडरमा स्टेशन पहुंच गये थे़ यहां आरपीएफ के जवानों ने दोनों को प्लेट फार्म नंबर 4 व 5 पर गुमशुम अवस्था में बैठा देखा़ इसके बाद दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया़ आरपीएफ ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी़ चाइल्ड लाइन की टीम बच्चों को अपने साथ ले गयी़

टोटो चोरी मामले में एक हिरासत में

झुमरीतिलैया़ थाना क्षेत्र के सुभाष चौक से गत दिन टोटो चोरी होने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है़ बताया जाता है कि टोटो चोरी की घटना में दो लोग शामिल थे़ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के दौरान इसमें से एक की पहचान पंकज कुमार हजारीबाग के रूप में हुई, जबकि दूसरा रागगढ़ का बताया जा रहा है़ इसमें से पुलिस ने पंकज को हिरासत में लिया है़

चोरी मामले में राजस्थान पुलिस ने एक को पकड़ा

झुमरीतिलैया . राजस्थान पुलिस ने टावर का बैटरी चोरी होने के मामले में शुक्रवार को तिलैया में छापामारी की़ इस दौरान सुभाष चौक के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया़ बताया जाता है कि राजस्थान में टावर का बैटरी चोरी होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी़ इस दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी के तिलैया में होने की जानकारी मिली़ इसके बाद राजस्थान पुलिस यहां पहुंची और आरोपी को धर दबोचा़

पोखरडीहा में सर्पदंश से बच्ची गंभीर

सतगावां. कटैया पंचायत के पोखरडीहा में गुरुवार की देर शाम एक बच्ची को सांप ने डंस लिया़, जिससे बच्ची की स्थिति गंभीर हो गयी. बच्ची की पहचान पप्पू साव की चार वर्षीया पुत्री पल्लवी कुमारी (निवासी भखरा) के रूप में हुई है़ बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची छत पर खेल रही थी़ इसी दौरान एक सांप ने काट लिया़ सांप के काटते ही बच्ची रोने लगी़ परिजनों ने सांप को देखा, फिर आनन फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है़ चिकित्सक के अनुसार, बच्ची खतरे से बाहर है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version