16.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग से लूट मामले में बिहार के दो अपराधी गिरफ्तार

तिलैया स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से गत दिन पैसा निकाल जा रहे बुजुर्ग से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है़

कोडरमा. तिलैया स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से गत दिन पैसा निकाल जा रहे बुजुर्ग से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ इनके पास से 65, 640 रुपये नकद, दो मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, एक आयकर कार्ड, दो आधार कार्ड, घटना के समय पहना हुआ फुल शर्ट बरामद किया गया है़ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजकुमार साह 23 वर्ष पिता बबलू साह उर्फ धमेंद्र गुप्ता निवासी मिरजानहाट मस्जिद के पास मुर्तजाचक जगदीशपुर थाना बाबरगंज भागलपुर बिहार व आशीष साह उर्फ खोनवा 40 वर्ष पिता स्व़ जगदीश साह निवासी वारसलीगंज मलिकपुर, ठाकुरबाड़ी के नजदीक थाना मुजाहिदपुर भागलपुर बिहार के रूप में हुई है़ यह जानकारी एसपी अनुदीप सिंह ने दी है़ एसपी के अनुसार 23 जनवरी को बैंक ऑफ इंडिया, शाखा झुमरीतिलैया में एक वृद्ध व्यक्ति 50 हजार रुपये बैंक से निकालकर सीढ़ी से उतर रहे थे़ इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने कुछ नशीला पदार्थ सूंघाकर 57,500 रुपये लूट लिया था. घटना को लेकर थाना कांड संख्या 27/25 दर्ज कर उद्भेदन के लिए थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया़ टीम ने अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त दो अपराध कर्मियों को बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत इमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड के समीप स्थित अशोका होटल से गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की़ साथ ही दोनों ने बिहार के गया के टावर चौक के पास भी 20 हजार की छिनतई की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की़ आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तिलैया में घटना को अंजाम देने के बाद उसी दिन बचने के लिए रात में पटना भाग गये और अगले दिन पटना से मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत इमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड के समीप अशोका होटल में ठहरे हुए थे़ यहां अन्य घटना को अंजाम देने की तैयारी थी़ इससे पहले पुलिस टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया़ अपराधियों के पास से घटना में लूटी गयी राशि बरामद की गयी है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण कांत यादव, पैंथर आरक्षी व अन्य शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें