23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

कोडरमा और हजारीबाग पुलिस के संयुक्त अभियान को मिली सफलता

कोडरमा बाजार. कोडरमा और हजारीबाग पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के ट्रक के साथ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वाहन चोरी में इस्तेमाल हो रही कार (जेएच12एल- 5166) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में जयनगर थाना क्षेत्र के कांको निवासी राजू रजक (पिता लोकन राम) और नयी दिल्ली रोहिणी सेक्टर 2 अवंतिका निवासी सहदुल खान उर्फ मुन्ना खान शामिल है़ं सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह और बरही एसडीपीओ सह प्रभारी एएसपी हजारीबाग सुरजीत कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी दी़ एसपी श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह किसी बड़े वाहन की चोरी करने की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कोडरमा और हजारीबाग जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमणशील है़ सूचना के आलोक में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया गया. इसके पश्चात कोडरमा और हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान चंदवारा और बरही के बॉर्डर एरिया से उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया़ गिरफ्तार आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बड़े वाहनों की चोरी करने की घटना को अंजाम देते है़ं 14 जून को हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र से ट्रक (जेएच02एए- 3272) की चोरी की थी, जिसे बिहार होते हुए उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था़, परंतु बिहार के जहानाबाद जिले के करौना थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग होने के कारण इनलोगों ने चोरी के ट्रक को वहीं छोड़ दिया और फरार हो गये. आरोपियों की निशानदेही पर जहानाबाद के करौना से चोरी के उक्त ट्रक को बरामद कर लिया गया, साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त कार (जेएच12एल- 5166) को भी जब्त कर लिया गया. वहीं हजारीबाग एएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी सहदुल खान पूर्व में राजू रजक का ट्रक ड्राइवर था़ इसी दौरान दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और बाद में एक संगठित गिरोह तैयार कर अलग-अलग जगहों पर बड़े वाहनों की चोरी करने की घटना को अंजाम देने लगे़ उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कई जानकारी दी है, जिसकी पुष्टि की जा रही है, जल्द ही गिरोह के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ मौके पर चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, बरकट्ठा थाना प्रभारी काशी महली आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें