तीन दिन से लापता दो महिलाएं बरामद, घंटों चला ड्रामा
थाना क्षेत्र से तीन दिन से लापता दो महिलाओं को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया. दोनों महिलाओं रिश्ते में गोतनी हैं.
जयनगर. थाना क्षेत्र से तीन दिन से लापता दो महिलाओं को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया. दोनों महिलाओं रिश्ते में गोतनी हैं. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों थाना क्षेत्र के ही बदुलिया निवासी राहुल राय (पिता अर्जुन राय) व मतौनी नावाडीह निवासी अजीत दास (पिता एतवारी दास) को हिरासत में लिया़ एक महिला के तीन तथा दूसरी के दो बच्चे है़ं महिलाओं की बरामदगी के बाद शुक्रवार को थाना में घंटों ड्रामा चला़ दोनों विवाहिताएं अब भी अपने कथित प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी़ं हालांकि लोगों के समझाने बुझाने पर पति के साथ जाने को राजी हुईं. उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर गत शुक्रवार को पंचायत भी हुई थी़ घर से भागने के बाद दोनों महिलाएं इचाक व चरही के होटल में रही़ जहां से पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गये मतौनी नावाडीह निवासी अजीत की निशानदेही पर उन्हें बरामद कर लिया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है