सड़क हादसे में दो लोगों की मौत,विरोध में सड़क जाम

दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:13 PM

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के नवलशाही थाना भवन के सामने ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ मृतक की पहचान ताराटांड़ निवासी 15 वर्षीय मो मनुव्वर व उसकी चाची 35 वर्षीया रजिया खातून के रूप में की गयी है़ घटना शुक्रवार लगभग 9:15 की है़ दो लोगोंं की मौत के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये और डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखा. जानकारी के अनुसार, रजिया खातून का अपने गोतिया के साथ कुछ विवाद था, जिसे लेकर रजिया खातून शुक्रवार की सुबह मनुव्वर अंसारी के साथ बाइक से थाना में आवेदन देने गयी थी़ आवेदन देने के बाद वे दोनों जैसे ही थाना परिसर से निकल सड़क की ओर आये, इस दौरान तेज़ गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे रजिया खातून और मनुव्वर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर परिजन पहुंचे. घटना से गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर थाना भवन के ही समीप सुबह 9:30 बजे कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. वे प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना व सड़क जाम की सूचना मिलने पर डोमचांच सीओ रवींद्र पांडेय, डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी सौरव शर्मा दल बल के साथ पहुंचे. वहां पहले से मौजूद नवलशाही थाना प्रभारी नितेश कुमार और बुद्धिजीवियों के साथ मिल जाम कर रहे लोगों काे समझाया. मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. इस आवश्वासन के बाद लोग शांत हुए और दिन के करीब 11 बजे जाम हटा लिया गया. इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया़ मृतक मनुव्वर अंसारी स्थानीय निजी विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version