अवैध ढिबरा लदे दो शक्तिमान वाहन जब्त
वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच रवींद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मसनोडीह और कबराबुट जंगल में अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन कर लोड करते दो शक्तिमान वाहन को जब्त कर लिया.
डोमचांच. वन प्रमंडल पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच रवींद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मसनोडीह और कबराबुट जंगल में अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन कर लोड करते दो शक्तिमान वाहन को जब्त कर लिया. टीम को देखते ही लोड कर रहे मजदूर वहां से भाग निकले. रेंजर ने बताया कि जब्त ढिबरा करीब 14 टन है. इसकी बाजार में कीमत करीब चार लाख रुपये है. छापामारी टीम में प्रभारी वनपाल अनिल कुमार साव, पिंटू पंडित, संतोष कुमार, रविकांत यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है