24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के झलपो वार्ड नंबर सात निवासी रफीक मियां (पिता बिल्टू मियां) ने थाना में आवेदन देकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के झलपो वार्ड नंबर सात निवासी रफीक मियां (पिता बिल्टू मियां) ने थाना में आवेदन देकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने भोला बक्स (पिता बिल्टू मियां), अहमद रजा, सहबाज रजा, जफर इकबाल (तीनों के पिता भोला बक्स), रूबेदा खातून पति (भोला बक्स), अनिलूर रहमान, मुजफर इकबाल आरोपी बनाया है.

वहीं दूसरे पक्ष के भोला बक्स (पिता स्व बिल्टू मियां) ने अपने बड़े भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उसने कहा है कि 15 जून की शाम उसके बड़े भाई अनवर हुसैन उर्फ हसमुल्ला अंसारी, मो रफीक (दोनों के पिता स्व. बिल्टू मियां), मो इरशाद, मो सिंकदर (दोनों के पिता अख्तर हुसैन),

मो हसन उर्फ मुन्ना, मो तनवीर आलम, मो हकिम (तीनों के पिता मो रफीक), वसीरा खातून (पति अख्तर हुसैन), सरजहां उर्फ रजिया खातून (पति मो रफीक), सोनिया (पति मो इरशाद), नूरजहां खातून (पति सिंकदर), कनिजा खातून (पति मो तनवर), सानिया परवीन (पिता मो इरशाद) सभी हरवे हथियार से लैस होकर उसके घर पर पहुंचे और गलियां देने लगे. पूछने पर उपरोक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें