कोडरमा. थाना क्षेत्र के चाराडीह चौक के समीप शुक्रवार की शाम कार की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों की पहचान चाराडीह निवासी 38 वर्षीय संतोष दास (पिता विमल किशोर) व 38 वर्षीय विजय राय (पिता मंटू राय) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों कार कोडरमा पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है.
अनियंत्रित ऑटो पलटने से पांच घायल
डोमचांच. कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित नीरु पहाड़ी के समीप शुक्रवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में डोमचांच बाजार रोड निवासी मंजू देवी, इंदवारा निवासी दीपांशु कुमार(5) सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया.
युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
चंदवार. थाना क्षेत्र के मदनगुनडी में शुक्रवार को एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूरज कुमार (पिता तिलक यादव) के रूप में हुई है़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है