दो युवकों को ट्रक से बांध कर की पीटा

थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के स्थित जगुआर कार सर्विस सेंटर के समीप वहां के संचालक व कर्मियों ने दो युवकों को ट्रक से बांधकर पिटाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:01 PM

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के स्थित जगुआर कार सर्विस सेंटर के समीप वहां के संचालक व कर्मियों ने दो युवकों को ट्रक से बांधकर पिटाई की. जानकारी के अनुसार सैफ सिद्दीकी व हसन सिद्दीकी (दोनों के पिता मो मंजूर हुसैन) को वहां उनके परिचित मोहम्मद कुनैन ने काम करने के लिए बुलाया था. इसी दौरान जैगुआर के संचालक व कर्मियों से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया. इसके बाद संचालक व कर्मियों ने दोनों युवकों को एक ट्रक में रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को छुड़ाया. इस संबंध में हसन सिद्दीकी व सैफ सिद्दीकी ने थाना में जगुआर के संचालक व कर्मियों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं इस संबंध में पूछने पर जगुआर के संचालक अशोक यादव ने बताया कि दोनों युवक उनके शोरूम से बैटरी चोरी कर रहे थे. इस वजह से उन लोगों के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने भी थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यात्री का छूटा बैग आरपीएफ ने लौटाया

झुमरीतिलैया. रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक यात्री का छूटा हुआ बैग बरामद कर उसे सुरक्षित वापस किया. जयपुर से सासाराम जा रहे दीपक मारू का बैग ट्रेन संख्या 12988 के बी2 कोच में छूट गया था. निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के निर्देश पर कोडरमा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ टीम ने ट्रेन के कोडरमा पहुंचने पर बैग को सुरक्षित बरामद किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यात्री से उसकी पहचान करायी. आरपीएफ पोस्ट कोडरमा में सत्यापन के बाद बैग यात्री के छोटे भाई को सौंप दिया गया. यात्री ने बताया कि बैग में करीब 10,000 रुपये का सामान था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version