जेइइ मेंस में उज्ज्वल ने किया शानदार प्रदर्शन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( जेइइ मेंस) में बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह के छात्र उज्ज्वल कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 95.37 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर जिले में अपनी अलग पहचान बनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:39 PM

कोडरमा बाजार. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( जेइइ मेंस) में बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह के छात्र उज्ज्वल कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 95.37 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर जिले में अपनी अलग पहचान बनायी है. उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे विद्यालय में खुशी की लहर है. उज्ज्वल ने इस सफलता का कारण कठिन मेहनत, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प बताया. उज्ज्वल ने भौतिकी में 96.50, रसायन विज्ञान में 91.09, और गणित में 91.17 अंक प्राप्त किया. अपनी सफलता पर उज्ज्वल ने कहा कि मेरी मेहनत और मेरे माता-पिता, गुरुजन और मित्रों के सहयोग से यह संभव हुआ है. उन्होंने हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया और सही दिशा में मार्गदर्शन किया. इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्ष का माहौल है. उनके पिता किशोर कुमार और माता रेणु कुमारी ने कहा कि उज्ज्वल बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा रहा है और हमेशा बड़े लक्ष्य की ओर केंद्रित रहा है. विद्यालय के निदेशक ओपी राय और शिक्षकों ने उज्ज्वल की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है. विद्यालय प्रबंधन ने उज्ज्वल को सम्मानित करने की घोषणा की और अन्य छात्रों को भी उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी. उज्ज्वल कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर देश के तकनीकी क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहता है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version