सांसद खेल महोत्सव का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ
सांसद खेल महोत्सव 2025 का उद्घाटन बुधवार को शहर के सीएच प्लस टू हाई स्कूल मैदान में हुआ़ उद्घटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया़
कोडरमा़ सांसद खेल महोत्सव 2025 का उद्घाटन बुधवार को शहर के सीएच प्लस टू हाई स्कूल मैदान में हुआ़ उद्घटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया़ मौके पर अन्नपूर्णा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह महोत्सव खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करेगा़ सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं की खेल प्रतिभा को निखार कर उन्हें बड़ा मंच प्रदान करना है़ झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं. मुझे विश्वास है कि यह महोत्सव नयी प्रतिभाओं को उजागर करेगा़ उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को मुकाम तक पहुंचाने में प्रधानमंत्री की भूमिका सराहनीय है़ वहीं बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए यह महोत्सव एक सुनहरा अवसर है़ उन्होंने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, राजकुमार यादव, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, सांसद पुत्र मयंक यादव, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, कृष्णा ब्रह्मपुरिया, चंद्रदेव यादव, संजय शर्मा, रीता लोहानी, संदीप सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह, सुभाष मोदी, अनिल शर्मा, विजय राय, सुधीर सिंह, जागेश्वर यादव, बासुदेव यादव, चंद्रशेखर जोशी, दीपक राणा, प्रभु राणा, ज्ञानेंद्र यादव, सरजू यादव, ब्रह्मदेव यादव, राजेश यादव, संजय मेहता, मनोज साव, नवीन चौधरी, रवि यादव, रेखा भदानी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
महिला कबड्डी के साथ हुआ फुटबॉल मैच
सांसद खेल महोत्सव के पहले दिन महिला कबड्डी में शहीद भगत सिंह अकादमी कोडरमा और कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया के बीच मुकाबला हुआ़ इसमें शहीद भगत सिंह अकादमी ने 36-15 से शानदार जीत दर्ज की़ कबड्डी में रेफरी की भूमिका में रामू कुमार, नवाज दिलशन, विल्सन पॉल, नयन कुमार और सौरभ कुमार ने निभायी. वहीं फुटबॉल मुकाबला वाइबीसी और चराडीह स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया़ रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में चाराडीह स्पोर्टिंग क्लब ने जीत हासिल की़ मैन ऑफ द मैच का खिताब चाराडीह स्पोर्टिंग क्लब के इंद्रजीत पांडेय को मिला़ इस मैच में रेफरी राजेंद्र कुमार, दिलीप राम और संजय पासवान ने निभायी. महोत्सव के तहत वॉलीबॉल, बैडमिंटन, राइफल शूटिंग, गतका और जूडो के मुकाबले भी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है