झुमरीतिलैया : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है. इसके तहत कई पाबंदियों के साथ बाजार खुल रहा है, तो लोगों की लापरवाही भी साफ देखी जा रही है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू था. लोगों ने लॉकडाउन का पालन भी किया, लेकिन सोमवार सुबह बाजार खुलने के साथ ही एक बार फिर लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे.
बाजार पहुंचे अधिकतर लोगों के चेहरे से मास्क गायब था. वहीं बाजार में कहीं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन होता नहीं दिखा. बाजार खुलते ही चारों तरफ अव्यवस्था फैल गयी. आलम यह था कि शहर के स्टेशन रोड, रांची पटना रोड, ब्लॉक रोड, झंडा चौक, ओवरब्रिज सहित कई सड़कों पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही.
अव्यवस्था और लापरवाही का आलम यही रहा, तो कोरोना से जंग में अभी और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की पाबंदियों के तहत संध्या चार बजे के बाद बाजार बंद हुआ, तो सड़कों पर एक बार फिर से सन्नाटा पसर गया.
कोडरमा बाजार. जिले में कोरोना संक्रमण का चेन अब कमजोर होता जा रहा है. सोमवार को सदर अस्पताल समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हुई कोरोना जांच में मात्र एक संक्रमित की पुष्टि हुई. बताया जाता है कि ट्रूनेट से 194 और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 330 कुल 524 लोगों की जांच की गयी, जिसमें मात्र एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. वहीं दूसरी ओर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है. 24 घंटे के अंदर होम आइसोलेशन में रह रहे 20 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए.