लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार
13 मोबाइल, दो सीम कार्ड, दो एटीएम कार्ड बरामद
कोडरमा. सतगावां पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 13 मोबाइल, दो सीम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक पासबुक व हस्तलिखित संदिग्ध दस्तावेज, जिसमें लेन-देन संबंधी विवरण लिखा हुआ है बरामद किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में 20 वर्षीय टुन्नी कुमार (पिता पवन सिंह, निवासी भंडाजोर थाना रोड, नवादा, बिहार) व 30 वर्षीय मनीष कुमार (पिता बलम सिंह, निवासी मरचोई, सतगावां) शामिल हैं. यह जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सतगावां थाना क्षेत्र में कुछ लोग लोगों को लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी कर रहे हैं. मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी सतगावां विजय गुप्ता के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया गया़ टीम ने छापामारी करते हुए दो साइबर अपराधियों को पकड़ा़ पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग आम लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे़ इस संबंध में सतगावां थाना में मामला दर्ज किया गया है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार पासवान, सतगावां थाना के सशस्त्र बल व तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है