कोडरमा के किशोरों में दिखा वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 89 लोगों को लगा टीका

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए सोमवार से टीकाकरण शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2022 1:50 PM

कोडरमा : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए सोमवार से टीकाकरण शुरू हो गया है. टीकाकरण शुरू होते ही इस आयु सीमा के बच्चे टीका लगाने के लिए उत्साहित दिखे.

प्रखंड मुख्यालय स्थित टीकाकरण केंद्र में पहले दिन 89 बच्चों ने कोवैक्सीन का पहला डोज लिया. टीकाकरण को लेकर बच्चों में उत्साह दिखा. यही वजह है कि सुबह से ही बच्चे अपने बारी का इंतजार करते नजर आये. वैक्सीनेशन शुरू होते ही सबसे पहले बालक में पहला डोज शशांक श्रीवास्तव व बालिका में संजना कुमारी ने लिया.

टीकाकरण के लिए बच्चों ने पूर्व में ही स्लॉट बुक कर रखे थे. बच्चों के टीकाकरण के लिए केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गयी थी. स्लॉट का वैरिफिकेशन करने के बाद बच्चों को टीका लगाया गया. अपराह्न तीन बजे तक 77 बच्चों ने टीका लगा लिया था. अपनी बारी का इंतजार कर रहे बच्चों ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि जब से कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ था, तब से वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. आज वह दिन आ गया जब कोरोना से जंग में इन्हें भी टीका रूपी हथियार मिल रहा है. सभी बच्चों ने प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया.

Next Article

Exit mobile version