Loading election data...

वज्रगृह सील, सुरक्षा चाक चौबंद

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के साथ कोडरमा विधानसभा चुनाव में खड़े 13 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद हो चुका है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 3:36 PM

कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के साथ कोडरमा विधानसभा चुनाव में खड़े 13 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद हो चुका है़ बुधवार देर रात तक राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में बनाये गये वज्रगृह में पोलिंग पार्टियों द्वारा इवीएम व वीवीपैट जमा करने के साथ ही प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वज्रगृह को सील कर दिया गया. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गयाे वज्रगृह समेत पूरे पॉलिटेक्निक कॉलेज के चप्पे चप्पे को सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. दो स्तरीय सुरक्षा का प्रबंध किये गये हैं. बीएसएफ और जैप के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है. इसके अलावे प्रवेश द्वार पर पुलिस पदाधिकारी और जिला बल के जवान को तैनात किया गया है़ वहीं प्रवेश द्वार के समीप ही प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के रुकने के लिए अस्थायी शेड बनाया गया है, जहां से सीसीटीवी के माध्यम से चुनाव में खड़े प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि वज्रगृह पर निगरानी रख सकते हैं. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह ने बताया कि वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से 24×7 घंटे वज्रगृह की निगरानी की जायेगी़ 23 नवंबर को होनेवाली मतगणना की तैयारी चल रही है. मतों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाये जायेंगे़ साथ ही एक टेबल आरओ के लिए अतिरिक्त लगाया जायेगा़ मतों की गिनती के दिन सुरक्षा व्यवस्था रहेगाी

20 टेबल पर इवीएम और छह पर होगी पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती

कोडरमा : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में इवीएम को रखने के बाद वज्रगृह को सील किया गया है, तो इसके साथ ही मतों की गिनती को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है़ 23 नवंबर को होनेवाली मतगणना में 27 टेबल लगाये जाने की जानकारी सामने आयी है़ इसमें एक टेबल आरओ का होगा. वहीं 20 टेबल में इवीएम मशीन से वोटों की गिनती होगी, जबकि छह टेबल में पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी़ प्रत्येक टेबल में एक काउंटिंग सहायक, एक काउंटिंग सुपरवाइजर और एक माइक्रो ऑब्जर्वर को लगाया जायेगा़ वहीं इवीएम को लाने ले जाने के लिए भी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है़ मतगणना स्थल की बांस से बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं सुरक्षा को लेकर 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version