25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में पशु लोड तीन वाहन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

एसपी को सूचना मिली थी कि कोडरमा/तिलैया/चंदवारा थाना क्षेत्र के रास्ते से तीन ट्रक में पशुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा है. सूचना पर एसआई अब्दुल्लाह खान के नेतृत्व में छापामारी ठीम का गठन किया गया.

कोडरमा: पुलिस ने कोडरमा के रास्ते हो रही पशु तस्करी पर शिकंजा कसा है़ एसपी अनुदीप सिंह को मिली सूचना के आधार पर कोडरमा व चंदवारा थाना की पुलिस ने पशु लोड तीन वाहनों को जब्त किया है, जबकि इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है़ चंदवारा पुलिस ने पांच आरोपियों 23 वर्षीय मो एकलाक खान (पिता स्व उसमान खान), 24 वर्षीय मो रागीव खान (पिता मो मोराज खान), 21 वर्षीय अहमद रजा (पिता अफताब खान, तीनों निवासी तुरूक बिगहा थाना कछमा रोहतास बिहार), 62 वर्षीय मो शाहीद नैकी उर्फ शेख शाहीद (पिता इसहाक निवासी आलम बाजार थाना वाला नगर बाजार, कोलकाता) व 28 वर्षीय मो भुताली खान( पिता मो मुमताज खान निवासी जोनही थाना विक्रमगंज रोहतास बिहार) शामिल हैं.

वहीं कोडरमा पुलिस ने आठ आरोपियों को पकड़ा है़ इसमें आजाद कुमार यादव (पिता स्व गिरानी प्रसाद यादव निवासी महानंदापुर थाना नेमदरगंज नवादा), अरसद खान (पिता अनवर खान निवासी तुर्क बिगहा थाना नासरीगंज रोहतास), मनोज राय (पिता राजकुमार राय निवासी लोधीपुर थाना मनेर पटना), धनंजी सिंह (पिता स्व छठु सिंह निवासी साहारडीह, थाना तारारी भोजपुर), शहनवाज खान (पिता स्व इदरिश खान निवासी रबदा थाना प्रतापपुर चतरा), मो अफसर अली ( पिता अली हसन खान निवासी शेरघाटी गया), दारोगा राय (पिता स्व रामसुरत राय निवासी हाथी टोला थाना मनैर पटना), गोपाल कुमार (पिता वीरेंद्र राम निवासी काराकाट थाना गुरारी रोहतास बिहार) शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना मिली थी कि कोडरमा/तिलैया/चंदवारा थाना क्षेत्र के रास्ते से तीन ट्रक में पशुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा है़ सूचना पर एसआई अब्दुल्लाह खान के नेतृत्व में छापामारी ठीम का गठन किया गया़ टीम ने कार्रवाई करते हुए सुबह 10:30 बजे ताराघांटी (कोडरमा थाना क्षेत्र) से दो वाहन (जेएच09एएम-0263 व बीआर26जीए-1097) को जब्त किया गया़ इन वाहनों पर 30 भैंस, 18 भैंस का बच्चा, छह गाय, चार गाय का बच्चा लोड था़ वहीं चंदवारा क्षेत्र में एक 14 चक्का ट्रक (सीजी04एमजे-7347) जब्त किया गया़ इस ट्रक पर 11 भैंस, पांच पाड़ा, सात गाय, चार बछड़ा लोड था़ पुलिस ने इस संबंध में कोडरमा थाना कांड संख्या 46/24 व चंदवारा थाना कांड संख्या 15/24 दर्ज किया गया है़ छापामारी दल में कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, तकनीकी शाखा के प्रभारी अब्दुल्लाह खान व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें