कोडरमा बाजार. लोकसभा चुनाव को स्वच्छ और पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार चुनाव कार्य में लगे वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है़ जीपीएस सिस्टम लगे वाहनों के बूथों पर रवाना होने से लेकर बूथों तक पहुंचने और पुनः मतदान के बाद इवीएम लेकर लौटने तक सतत निगरानी रखने के लिए यह व्यवस्था की गयी है़ इन जीपीएस लगे वाहनों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से इन वाहनों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जायेगी़ कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में जिले से करीब 306 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है़ बागीटांड़ स्टेडियम में खड़े इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का कार्य निजी कंपनी द्वारा किया गया है़ बताया जाता है कि कंपनी द्वारा जीपीएस लगे वाहनों का निबंधन नंबर, पोलिंग पार्टी का नंबर, विधानसभा क्षेत्र, वाहन चालक का नाम, मोबाइल नंबर, सेक्टर पदाधिकारी का नाम आदि जीपीएस में डाला गया है़ होम वोटिंग सुविधा मिलने से बुजुर्गों में दिखा उत्साह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है