कोडरमा, विकास कुमार : जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र मेघातरी के कुसाहना टोला में गुरुवार को बारिश के बीच एक बार फिर पानी घुस गया. इससे लोग परेशान हो गए़. वहीं पहले से वन विभाग का डैम टूटने से लोग परेशान हैं. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने मुआवजा और डैम निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार शाम करीब 4-5 बजे रांची पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस
ग्रामीणों द्वारा रांची-पटना मेन रोड जाम करने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई़. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस और सीओ रामप्रवेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
क्या है मामला ?
बता दें कि मेघातरी पंचायत के वार्ड एक के कुसाहना टोला के पास वन विभाग द्वारा वर्षों पूर्व बनाया गया डैम 18 अगस्त को हुई भारी बारिश के बीच टूट गया था. डैम के टूटने से पूरा पानी लोगों के घरों में घुस गया था. इससे खाने पीने का सामान ,कपड़े ,बर्तन आदि बह गए थे. जबकि कई मकान , बाउन्ड्रीवाल टूट गए थे. पानी की वजह से कुछ जानवर भी बह गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त के निर्देश पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंचे थे और राहत कार्य चलाया था. इसके बाद प्रशासन के सहयोग से प्रभावित लोग पंचायत सचिवालय में रह रहे थे. इधर, गुरुवार को पुनः हुई भारी बारिश से एकबार फिर लोगों के घर पानी से प्रभावित हुए़. इस दौरान जरूरी सामान, कागजात आदि क्षतिग्रस्त हो गए़. इससे प्रभावित ग्रामीण नाराज हो गए और सड़क जाम कर दी. ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष तत्काल डैम बनाने और मुआवजे की मांग की है.
Also Read : Road Accident In Gumla: उत्पाद सिपाही की तैयारी कर रही युवती के दोनों पैरों को बॉक्साइट ट्रक ने रौंदा