रेलवे की घेराबंदी के खिलाफ आंदोलन करेंगे ग्रामीण

गोहाल गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्रामीणों की बैठक मुखिया विनोद दास की अध्यक्षता में हुई. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे द्वारा घेराबंदी किये जाने से ग्रामीणों का रास्ता अवरूद्ध हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:02 PM

जयनगर. गोहाल गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्रामीणों की बैठक मुखिया विनोद दास की अध्यक्षता में हुई. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे द्वारा घेराबंदी किये जाने से ग्रामीणों का रास्ता अवरूद्ध हो गया है. यहां रेलवे के दक्षिणी छोर और उत्तरी छोर में दर्जनों गांव बसे है और बीच से रेल लाइन है. घेराबंदी से आवागमन बाधित हो रहा है. ग्रामीणों ने पोल संख्या 370 व 371 के बीच ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण कराने की मांग की. ऐसा हो जाने से ग्रामीणों के साथ-साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को भी सुविधा होगी. इसे लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. रेलवे ने हमारी मांग पर तत्काल निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन होगा. जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने दूरभाष पर संपर्क कर केंद्रीय मंत्री से इस समस्या का हल निकालने की बात कही. मंत्री ने तत्काल घेराबंदी रोकने का निर्देश दिया है. बैठक में मनोज दास, रामजी यादव, प्रेमचंद दास, भागीरथ दास, मुंशी दास, राजेश दास, विजय दास, उमेश दास, धनेश्वर राणा, चंदन पासवान, विजय पासवान, बालेश्वर राणा, विनय राणा, महेश राणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version