विस्थापितों के हक व अधिकार का हनन बर्दाश्त नहीं : विधायक

डीवीसी सीएसआर द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेडोबर में कार्यक्रम का आयोजन कर खेड़ोबर गांधी नगर, डहुआटोल, करियावां व डुमरडीहा के ग्रामीणों के बीच सौर ऊर्जा से संबंधित उपकरणों का वितरण किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:39 PM

जयनगर. डीवीसी सीएसआर द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेडोबर में कार्यक्रम का आयोजन कर खेड़ोबर गांधी नगर, डहुआटोल, करियावां व डुमरडीहा के ग्रामीणों के बीच सौर ऊर्जा से संबंधित उपकरणों का वितरण किया गया़ इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव, डीवीसी के वरीय प्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, मुखिया संजय साव व सीमा कुमारी ने संयुक्त रूप से कर किया़ मौके पर विधायक ने कहा कि दूसरे फेज में 1600 मेगावाट प्लांट लगने जा रहा है, मगर विस्थापितों के हक व अधिकार का हनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ सामग्री वितरण की अच्छी पहल है़ उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कार्यों में विस्थापितों परिवार के सदस्यों का ध्यान रखा जाये. वहीं वरीय महाप्रबंधक ने कहा कि प्लांट को लगने दे. सबके सहयोग से प्लांट लगेगा और राष्ट्र की उन्नति के साथ साथ इस क्षेत्र के विस्थापितों का विकास होगा़ सोलर प्लांट ग्रीन एनर्जी है, इसके लगने से प्रदूषण पर नियंत्रण होगा़ कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ऑनलाइन संबोधित किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएसआर सह एचआर के वरीय प्रबंधक असीम अमिताभ परीडा व संचालन सहायक प्रबंधक कुलदीप राम ने किया़ इस अवसर पर वहीं जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, मुखिया संजय साव, सीमा कुमारी, बाला लखेंद्र पासवान ने भी संबोधित किया़ मौके पर डीवीसी के सुधीर कुमार, अश्विनी सिंह, विद्यालय के सचिव दामोदर यादव, पिंटू यादव, सुखदेव यादव, ललित शर्मा, शिवकुमार यादव, मंडल भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रभु महतो सहित कई लोग मौजूद थे़ इस दौरान वरीय महाप्रबंधक मध्य विद्यालय गांधी नगर में विद्यालय के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version