स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत : मंडल सचिव
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन कोडरमा शाखा द्वारा स्टेशन परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान 20 से अधिक स्टेशन मास्टरों ने स्वामी जी को श्रद्धांजलि दी.
झुमरीतिलैया. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन कोडरमा शाखा द्वारा स्टेशन परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान 20 से अधिक स्टेशन मास्टरों ने स्वामी जी को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की शुरुआत में एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी जनरल स्व. एम रमणी की याद में दो मिनट के मौन रखा गया. साथ ही युवा दिवस के महत्व पर चर्चा हुई. धनबाद मंडल सचिव विकास चंद्र यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. उनके विचार न केवल व्यक्तिगत विकास, बल्कि संगठन और देश के निर्माण में भी मार्गदर्शक है. हमें उनके उपदेशों को आत्मसात करते हुए रेलवे और समाज के लिए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिए. हाजीपुर जोनल उपाध्यक्ष शंभू शंकर ने कहा कि युवा दिवस हमें स्वामी विवेकानंद के जीवन और संदेश को याद करने का अवसर देता है. कार्यक्रम के अंत में 10 युवा स्टेशन मास्टरों को एक-एक कलम भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर टीआई अरविंद कुमार सुमन, कोडरमा पूर्व स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार, स्टेशन मास्टर विकास कुमार, ललन राम, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, आशुतोष सिन्हा, शशांक शेखर, शंकर दयाल सिंह, उमेंद्र कुमार, राजकुमार, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है