चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, केंद्रों में वोटरों को नहीं होगी परेशानी
रविवार को मतदान कर्मियों को क्लस्टरों के लिए रवाना किया जायेगा़
कोडरमा बाजार. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है़ रविवार को मतदान कर्मियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ क्लस्टरों के लिए रवाना किया जायेगा़ उक्त जानकारी शुक्रवार को स्थानीय परिसदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दी़ उपायुक्त ने बताया कि गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. केंद्रों में धूप से बचने के लिए शेड लगाया गया है़ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गयी है़ साथ ही बुजुर्गों, दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है़ उन्होंने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया है़ सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को केंद्र तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है़ झुमरीतिलैया शहर में टोटो की व्यवस्था की गयी है, जो घूम घूम कर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने का कार्य करेंगे़ इसके लिए मतदाता को अलग से कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा़ उन्होंने बताया कि यदि किसी बूथ पर कम मतदान होने की जानकारी मिलेगी, तो वहां ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा़ उपायुक्त ने कहा कि इस बार अलग-अलग थीम कई बूथों पर नजर आयेंगे़ बूथ पर पर्यटन केंद्रों की झलक मिलने के साथ-साथ ग्रीन बूथ और प्लास्टिक मुक्त बूथ बनाये जायेंगे़ उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व पोलिंग पार्टियों को सभी तरह का प्रशिक्षण दिया गया है़ मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, डीपीआरओ रवि कुमार आदि मौजूद थे़
निर्भीक रूप से करें मतदान
डीसी एसपी ने संयुक्त रूप से जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आपका मतदान करना बहुत जरूरी है़ हर केंद्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है़ आपलोग निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों और बड़ी संख्या में केंद्र पहुंच कर मतदान करें. एसपी श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है़ मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसा जा रहा है़ अब तक नौ हजार लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है़ 12 चेकनाकों पर 24 घंटे हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है