20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर मतदान आज, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर को होने वाले मतदान को शांति और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के लिए मंगलवार को स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम से ईवीएम, वीवीपैट मशीन तथा अन्य मतदान सामग्रियों के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कर्मियों को रवाना किया गया़

————————— भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्लस्टर के लिए रवाना हुए कर्मी सुबह सात से शाम पांच बजे तक लोग डाल सकेंगे वोट ——————— प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर को होने वाले मतदान को शांति और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के लिए मंगलवार को स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम से ईवीएम, वीवीपैट मशीन तथा अन्य मतदान सामग्रियों के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कर्मियों को रवाना किया गया़ सभी चुनाव कर्मी (सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी 1,2 और 3) ने शाम तक अपने-अपने क्लस्टरों में योगदान दिया़ बुधवार की सुबह करीब 5 बजे ये अपने-अपने प्रतिनियुक्त मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे़ मॉक पोल के बाद सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री, ईवीएम वीवीपैट मशीन आदि वितरित करने के लिए सुबह से ही राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में गहमा गहमी रही़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज और एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में चुनाव कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पत्र और मतदान से संबंधित सामग्रियों का वितरण प्रखंड वार बनाए गए काउंटर से किया गया़ यहां से बारी-बारी से चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्ति पत्र बांटा गया़ इसके बाद सामग्री कोषांग से मतदान से संबंधित चुनाव सामग्री वितरित की गयी. सामग्री और प्रतिनियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद चुनाव कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के साथ बागीटांड़ स्टेडियम स्थित वाहन कोषांग से उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के साथ रवाना किया गया़ प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार-चार पीठासीन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं मौके पर एसपी अनुदीप सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीएसई अजय कुमार, डीआईओ सुभाष यादव, राजदेव महतो, डीटीओ विजय कुमार सोनी व अन्य मौजूद थे़ डीसी-एसपी ने की निर्भीक होकर मतदान की अपील डीसी मेघा भारद्वाज व एसपी अनुदीप सिंह ने मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है़ वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों और चुनाव कर्मियों को अपने कर्तव्य व दायित्वों की जानकारी देते हुए मतदान के दौरान सतर्क रहने व विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका होने पर अपने स्तर से त्वरित कदम उठाते हुए तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों व नियंत्रण कक्ष की देने की बात कही़ मतदान कार्य में लगाये गये हैं 2002 पदाधिकारी व कर्मी कोडरमा विधानसभा में मतदान को लेकर 429 बूथों के लिए 2002 (रिजर्व सहित) पदाधिकारियों और कर्मियों को लगाया गया है़ प्रत्येक बूथ पर एक प्रजाइडिंग पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी 1,2,और तीन यानी हरेक बूथ पर चार पदाधिकारियों को लगाया गया है, जबकि 10 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व रखा गया है़ 405318 वोटर करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला विधानसभा चुनाव में कोडरमा से खड़े 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 405318 वोटर अपने मतों का प्रयोग कर करेंगे़ इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 200061, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 205254़ वहीं अन्य वोटरों की संख्या 3 है़ इन मतदाताओं में से पीडब्ल्यूडी वोटरों की संख्या 3977, जबकि सीनियर सिटीजन वोटरों की संख्या 7025 है़ वैकल्पिक दस्तावेजों से भी आप दे सकते हैं वोट चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पत्र नहीं रहने और वोटर लिस्ट में नाम होने पर पहचान के 11 वैकल्पिक फ़ोटो पहचान पत्र के जरिए लोग अपना वोट डाल सकते हैं इसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पहचानपत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतगर्त जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड शामिल है़ —————— कोडरमा विधानसभा चुनाव एक नजर में कुल मतदाता : 405318 महिला मतदाता : 200061 पुरुष मतदात : 205254 अन्य वोटर : 03 कुल मतदान केंद्र : 429 महिला प्रधान मतदान केंद्रों की संख्या : 19 मॉडल मतदान केंद्र की संख्या 09 प्रदानशीं मतदान केंद्रों की संख्या : 55 कुल सेक्टर की संख्या : 82 क्लस्टर : 18 फूल और गुलदस्ता देकर पोलिंग पार्टियों का स्वागत 12कोडपी62गुलदस्ता देकर पोलिंग पार्टी का हुआ स्वागत़ कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां जब अपने मतदान केंद्रों/क्लस्टरों में पहुंची, तो वहां बीएलओ द्वारा फूल और गुलदस्ता देकर इनका स्वागत किया गया़ स्वागत से कर्मी अभिभूत दिखे और मतदान प्रक्रिया में सभी से सहयोग की अपील की़ निष्पक्ष, त्रुटि रहित और शांति पूर्ण मतदान संपन्न करायें : डीसी 12कोडपी61 क्लस्टर के लिए रवाना होते मतदान कर्मी़ कोडरमा बाजार. बागीटांड़ स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने विभिन्न काउंटरों में घूम-घूम कर व्यवस्था का जायजा लिया़ साथ ही पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान से संबंधित पूछे गये जानकारी का जवाब बारी-बारी से दिया़ बाद में पोलिंग पार्टियों और पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त और त्रुटिरहित मतदान संपन्न करवाने में आपलोगों की भूमिका काफी अहम है़ मतदान के दौरान सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर सरलतापूर्वक मतदान करवायें. इस दौरान कोई समस्या होने पर तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम और अपने वरीय पदाधिकारियों को दें. उन्होंने कहा कि मतदान कार्य चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस के आधार पर करवाना सुनिश्चित करें. वहीं सामान्य प्रेक्षक भाल सिंह भयडिया ने माइक्रो ऑब्जर्वर को ससमय मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने आदि का निर्देश दिया़ लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें : डीसी उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने को लेकर मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है़ आपलोग निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो और 13 नवम्बर को अपने अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंचे और अधिक से अधिक संख्या में वोट कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध : एसपी पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है़ सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. साथ ही मतदान के दौरान पुलिस की गश्ती दल भी पूरी तरह सक्रिय रहेगा़ उन्होंने जिलेवासियों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की़ एसपी ने बताया कि जिले के सभी बॉर्डर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है़ कोडरमा जिले के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक के साथ संपर्क में हैं दोनों तरह से बोर्डर एरिया पर पुलिस का पहरा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें