नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी वार्ड नंबर सात की टीम

पप्पू मेहता नगर पंचायत नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर सात की टीम के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:34 PM

डोमचांच. पप्पू मेहता नगर पंचायत नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर सात की टीम के बीच खेला गया. वार्ड सात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए वार्ड दो की टीम 111 रन पर ऑल हाउट हो गयी. विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने किया. फाइनल मुकाबले में चीयर लीडर्स ने लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर प्रायोजक पप्पू, प्रमुख सत्यनारायण यादव, भीम सिंह, डॉ विनोद कुमार, परवेज खान, दिलीप मेहता, संजय मेहता, मनोज जॉनी, चंदन कुमार पांडेय, श्याम कुमार मेहता, विक्रम मेहता, राहुल कुशवाहा, सूरज राम, विक्की कुमार आदि मौजूद थे.

सेक्रेड ने आदर्श प्लस टू उवि मधवाटांड़ को तीन विकेट से हराया

कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले गये इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरी तिलैया और आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के बीच चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में रविवार को हुआ़ आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 108 रन बनाये, जिसमें अमित यादव ने 58 रन और पवन ने 10 रन का योगदान दिया़ गेंदबाजी करते हुए सेक्रेट हर्ट स्कूल की ओर से विशाल यादव ने चार विकेट, अभिनव ने दो विकेट, अर्पित ने दो विकेट और रजनीश ने एक विकेट लिया़ बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सेक्रेट हर्ट स्कूल की टीम ने 28.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली़, जिसमें अभिषेक ने 20 रन, अर्पित ने 18 रन और रजनीश में 14 रन का योगदान दिया़ गेंदबाजी करते हुए मधवाटांड़ स्कूल की ओर से दीपक ने दो विकेट अमीश ने दो विकेट और पंकज तथा रवि में एक-एक विकेट लिया़ बेहतर खेल के लिए सेक्रेट हर्ट स्कूल के विशाल यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया़ मैच में अंपायर सुरेंद्र प्रसाद और अजय राणा और स्कोरर सागर कुमार थे़ इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी सुमन कुमार और सोनू खान ने किया़ इस अवसर पर सुमन कुमार, सोनू खान, सुरेंद्र प्रसाद, कुंदन राणा, दीपक यादव, तहसीन हुसैन, राजू रंजन सिन्हा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version