चार वर्षों बाद इंटक वेल के फिल्टर में आया पानी, बढ़ी उम्मीद

जलापूर्ति योजना के जल्द सुचारू होने की उम्मीद बंध गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 9:16 PM

परसाबाद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के सुचारू होने से लोगों को मिलेगा लाभ जयनगर . प्रखंड के गडगी स्थित परसाबाद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के जल्द सुचारू होने की उम्मीद बंध गयी है़ चार वर्षों से ठप इस जलापूर्ति योजना के शुरू होने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा़ शनिवार को चार वर्ष के बाद इस जलापूर्ति योजना के इंटक वेल के फिल्टर में पानी पहुंचा, तो शीघ्र ही जलापूर्ति शुरू होने की संभावना बढ़ गयी. यह कार्य गत 26 मई को प्रभात खबर में प्रकाशित विस्तृत रिपोर्ट ठप है जलापूर्ति, चार वर्षों से पानी के लिए तरस रहे हैं परसाबाद के लोग के बाद संभव हो पाया है़ साथ ही इस मामले में स्थानीय जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव का प्रयास भी रंग लाया है़ जानकारी के अनुसार, लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे थे़ जिप सदस्य यादव ने उप विकास आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा था़ प्रभात खबर ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया़ इस बीच उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की़ उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मशीनों को दुरुस्त कर तत्काल जलापूर्ति चालू किया जाये. उनके निर्देश पर तत्काल यहां मोटर बदला गया़ इंटक वेल से बालू निकाल कर फिल्टर तक पानी पहुंचाया गया़ इस पहल केे लिए लोगों ने प्रभात खबर का आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version