कोडरमा के ढाब पंचायत में बेकार पड़ी हैं जलमीनारें, लोग परेशान

स्थानीय मुखिया बैजू तुरी ने बताया कि जलमीनार खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही हमने कनीय अभियंता से बात की, लेकिन अभी तक ये जलमीनार नहीं बन पायी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 1:18 PM

प्रखंड की ढाब पंचायत के बुढ़िया टोला, बंधना टोला, महुआ पहाड़ी टोला व धजवा टोला में बनी जलमीनार कई महीनों से बेकार साबित हो रही हैं. जलमीनार का सिस्टम खराब रहने से इस टोला में रहने वाले लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस टोला के लोग दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ में यहां के लोगों को साफ सफाई में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हाल यह है कि इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है़ स्थानीय मुखिया बैजू तुरी ने बताया कि जलमीनार खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही हमने कनीय अभियंता से बात की, लेकिन अभी तक ये जलमीनार नहीं बन पायी हैं. लोगो के समक्ष पानी की बहुत बड़ी समस्या है.

छठ पर्व से पहले यह बन जाती, तो लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल जाती. समाजसेवी कृष्णा कुमार ने बताया कि गांव भ्रमण के दौरान पाया कि ढाब पंचायत में पूर्व में 10 जलमीनार लगायी गयी थी, लेकिन बुढ़िया टोला, बंधना टोला, महुआ पहाड़ी में लगी जलमीनार खराब पड़ी हैं. यहां के लोगों के समक्ष पानी की बहुत बड़ी समस्या है. हमने कनीय अभियंता से बात की और उन्हें इस समस्या से अवगत भी कराया़ उन्होंने आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

Also Read: झारखंड: कोडरमा में सरेबाजार नाबालिग समेत दो का अपहरण, हत्या की आशंका, सवारी गाड़ी व बाइक बरामद

Next Article

Exit mobile version