जिले भर में बदला मौसम का मिजाज, बढ़ी ठंड
जिले भर में सोमवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला रहा़ तड़के हुई रिमझिम बारिश से अचानक ठंड बढ़ गयी. इसके साथ ही न्यूनतम पारा भी गिरा़ सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान जहां 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा़
कोडरमा. जिले भर में सोमवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला रहा़ तड़के हुई रिमझिम बारिश से अचानक ठंड बढ़ गयी. इसके साथ ही न्यूनतम पारा भी गिरा़ सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान जहां 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा़ जानकारी के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर झारखंड में भी देखने को मिला़ कोडरमा में मौसम का मिजाज अहले सुबह से बदला रहा़ सुबह में हल्की बारिश हुई़ इसके बाद दिन भर धूप नहीं निकली. इस वजह से अचानक ठंड बढ़ गयी. ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है़
दो दिन में और गिरेगा पारा
मौसम में आए बदलाव का असर अगले दो दिन व इसके बाद भी रहने की संभावना है़ ऐसे में पारा और गिरेगा तो ठंड बढ़ेगी़ अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार को न्यूनतम पारा आठ तो बुधवार को छह डिग्री सेल्सियस पहुंच जायेगा़ मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है़ वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है